देशप्रदेश

People of 8 villages will perform today to get Panipat toll plaza free | 8 गांवों के लोग प्रदर्शन करने के बाद डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन, टोल फ्री करने की है मांग

पानीपतएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जीटी रोड स्थित पानीपत टोल प्लाजा। - Dainik Bhaskar

जीटी रोड स्थित पानीपत टोल प्लाजा।

हरियाणा के पानीपत जिले में जीटी रोड स्थित पानीपत-करनाल टोल प्लाजा पर आज बड़ी संख्या में एकजुट होकर स्थानीय लोग प्रदर्शन करेंगे। टोल के आस-पास आने वाले करीब 8 गांवों के लोग टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर एकजुट होंगे। सुबह 11 बजे लोग पहले टोल प्लाजा पर इकट्‌ठा होंगे। इसके बाद यहां प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने के बाद लघु सचिवालय पहुंचेंगे। लघु सचिवालय में डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे।

जीटी रोड स्थित पानीपत टोल प्लाजा।

जीटी रोड स्थित पानीपत टोल प्लाजा।

इन गांवों के लोग होंगे इकट्‌ठा

गांव निजामपुर, बाबरपुर मंडी, बाबरपुर गांव, शिमला मुलाना, बड़ौली, गांजबढ़, कचरौली, रजापुर के सरपंचों का कहना है कि वे सुबह अपने-अपने गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे। सरपंचों का कहना है कि ये सभी गांव एल एंड टी टोल प्लाजा नजदीक सेक्टर 18 पानीपत के आस-पास के लगते हुए हैं। वह अपने-अपने ग्रामीणों क्षेत्रों से नौकरी, घरेलू सामान अथवा सरकारी कामकाज के लिए टोल प्लाजा से दिनभर में न जाने कितनी बार गुजरते हैं। हर बार उन्हें अनावश्यक टोल देना पड़ता है।

बसताड़ा टोल की तर्ज पर फ्री की है मांग

लोगों का कहना है कि करनाल स्थित बसताड़ा टोल पर आस-पास के कई गांवों के लोगों के लिए वहां का टोल फ्री है। वहां के लोग कितनी भी बार टोल प्लाजा से निकले, उनका टोल नहीं लगता है। मगर पानीपत वासियों को पानीपत का टोल देना पड़ता है। लोगों की मांग है कि बसताड़ा टोल प्लाजा की तर्ज पर पानीपत का भी टोल फ्री किया जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button