देशप्रदेश

People of Delhi want change of power in MCD | एमसीडी में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं दिल्ली के लोग

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित मोहल्ला सभाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक ने भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम पर कूड़ा को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। आप पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में रविवार को कहा कि भाजपा ने अपने 20 साल के सत्ता में दिल्ली के लोगों को 3 कूड़े के पहाड़ गिफ्ट में दिए है। गोपाल राय ने कहा कि मोहल्ला सभाओं में आए लोगों साफ संकेत दे दिया है कि एमसीडी में भाजपा के गिनती के दिन ही बचे हैं।

कूड़े के पहाड़ों को साफ करने के डेड लाइन से पहले ही एमसीडी से भाजपा की विदाई की डेड लाइन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत एक सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच पूरे दिल्ली में 2532 मोहल्ला सभाएं की गईं और हर सभा में लोगों ने दिल्ली में फैली गंदगी और कूड़े के मुद्दे को उठाया।

लोगों का कहना है कि भाजपा और एमसीडी कूड़ा साफ करने और डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग भी इस बार एमसीडी में बदलाव चाहते हैं। इसलिए पार्टी दीपावली के बाद संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए अभियान शुरू करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button