पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरित वी स्वच्छ ऊर्जा , आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरित वी स्वच्छ ऊर्जा , आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसका उदेश्य स्वच्छ हरित और ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों के प्रयोग हेतु आम जनता को जागरूक करना है I
भारत सरकार द्वारा इस कार्य करम के लिए गौतम बुध नगर को चिन्हित किया गया ओर इंडियन ऑइल दवारा क्षमता महोत्सव(क्षशम) के अंतर्गत 24-4-2022 को वॉकेथोन आयोजित करी गयी इसका आयोजन इंडियन ऑइल के अधिकारी श्रीमती स्वाति गुप्ता सरीन एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा के समस्त इंडेन वितरक द्वारा किया गया I
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि डाक्टर श्वेता गोयल जी (MBBS/MD/MS) ने बताया की किस प्रकार स्वतच्छता से covid जेसी महामारी को फैलने से रोका जा सकता है, और खुद को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए। श्रीमती स्वाति गुप्ता सरीन, प्रबंधक इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड , जी ने मोजूद वित्रक और गैस एजेंसी के कर्मचारियों को ईंधन के सुरक्षित ओर किफायती प्रयोग के बारे मई जागरूक किया और समझाया की यह जानकारी वह अपने इंडेन के ग्राहकों को भी दें। ऊर्जा की आवश्यकता ओर ईंधन की खपत तेजी से बड़ रही है ओर हमारी अर्थवयवस्था आयात पर निर्भर है इसलिये तैल ओर गैस का सरंक्षण सर्वप्रिय व आवश्यक है I
इस उपलक्ष मे मुख्य अतिथि जी ने झंडा दिखा कर वॉकेथोन को आरंभ किया और स्वयं भी पैदल चलकर विशेष संदेश जनता को दिया I इस वॉकेथोन मे करीब 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
इस वॉकेथोन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भारत मे ऊर्जा कि खपत तीव्र रूप से बढ़ रही है , और हमारी गैर-नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन पर बोहोत निर्भरता है इसलिये प्रत्येक वयक्ति का यह कर्तव्य है कि वो हरित ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करे व ऊर्जा के सरक्षण को सदैव प्रयासरत रहे I