देशप्रदेश

Phone and documents recovered in crime branch raid | क्राइम ब्रांच की छापेमारी में फोन और दस्तावेज बरामद

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूनिटेक के पूर्व प्रमोटरों अजय चंद्रा और संजय चंद्रा बंधू मामले में क्राइम ब्रांच ने 37 जगहों पर छापेमारी की। सोमवार को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान स्थित ठिकानों पर दबिश डाल फोन और दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में चंद्रा बंधुओं के खिलाफ मामला चल रहा था। दोनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल से मुंबई की तलोजा सेंट्रल जेल और आर्थिक रोड जेल में शिफ्ट किया गया था।

12 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच ने मामले को लेकर करप्शन एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस को पता चला अजय चंद्रा और संजय चंद्रा के साथ 32 जेल अधिकारी मिले हुए थे। 25 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में 37 जगहों पर छापेमारी की है इसमें यूनाइटेड लिमिटेड के मालिक रमेश चंद्रा, अजय चंद्रा और संजय चंद्रा एवं उनके कर्मचारियों के ठिकाने शामिल हैं।

तिहाड़ जेल संख्या 7 के पूर्व सुपरीटेंडेंट, पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, हेड वार्डर, वार्डर और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। यहां से मोबाइल फोन एवं दस्तावेज क्राइम ब्रांच द्वारा सीज किए गए हैं। बता दें प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर से कहा था कि वह तिहाड़ जेल के अफसरों के रोल की जांच करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button