आम मुद्दे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के होम्स 121 सैक्टर 121 मेें आयोजित किया गया

नोएडा, रफ्तार टुडे। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के होम्स 121 सैक्टर 121 मेें आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी की बात को ध्यान से सुना उसके बाद सांसद जी ने एलडिको आमंत्रण सोसाईटी में पौधारोपण भी किए।

उसके बाद नोएडा सैैक्टर 33ए नोएडा हाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्धनगर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत करने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके हौसलों व मनोबल को बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों (होम्स 121, एल्डिको आमंत्रण, फ्लोरा हेरिटेज, अरिहंत आर्डन, एआईजी रायल, ट्राइडेंट एम्बेसी, ग्राण्ड समृद्धि, 7 एवेन्यू, जेकेजी पाम कोर्ट, गैलेक्सी रायल) में आयोजित जन-संपर्क कार्यक्रम में पहुंचे, वहां पहुचने पर वहां के स्थानीय लोगों ने माननीय सांसद जी का भव्य स्वागत किया। महा जनसंपर्क अभियान के तहत संवाद कर केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। सोसाइटी में सूटर दादी से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया। फिर सोसायटी के निवासियों ने माननीय सांसद जी के समक्ष जनहित की समस्याओं का मुद्दा भी रखा और उनका समाधान करने के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा भी जनप्रतिनिधि होने के नाते सबकी समस्याओं का समाधान कराना प्राथमिकता है। सोसाइटी की जो भी समस्याएं हैं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, प्रमोद बहल, पंकज झां, दिनेष सिंह, अभय प्रताप पाण्डेय, सूर्या, चक्रधर मिश्रा, रश्मि द्विवेदी, गरिमा त्रिपाठी, मुकेश चौहान, प्रीति अग्रवाल, नरेश कुमार शर्मा, दिनेश सिंह, एम.के. सिंह, निखिल सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, वाई एस, चौहान, संदीप शर्मा एवं सोसायटी के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहें।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button