नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
घर में सेंध लगाने वाले एक गैंग के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए दिल्ली छोड़ बेंगलुरु भागने की फिराक में था। वह आईजीआई एयरपोर्ट से जहाज पकड़ता इससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से गोल्ड और सिल्वर, आर्टिफिशयल ज्वेलरी और एक पिस्टल बरामद की है।
पुलिस की जांच में पता चला इस गैंग में शामिल दो बदमाशों की पत्नी मेड का काम करती हैं। शक हैं वहीं बंद घरों के बारे में जानकारी देती थीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभान, शहादत, सचिन, जावेद अली और विजय कुमार के तौर पर हुई। इनमें जावेद और विजय चोरी के माल को खरीदने वाले रिसीवर हैं। पुलिस को अब इस गैंग के अन्य सदस्य की तलाश है।
शाहदरा डिस्ट्रिक डीसीपी ने बताया 17 नवंबर को जगतपुरी इलाके में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित अशोक कुमार ने बताया उनके घर से पांच लाख रुपए कैश और ज्वेलरी चोरी हो गई है। यह घटना तब हुई जब वह बेटी की सगाई कार्यक्रम में बाहर थे। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान मौके से टैक्नीकल डाटा उठाया।
जिसका विश्लेषण कर दो सौ से ज्यादा संदिग्धों को चिन्हित किया गया। टैक्नीकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने नौ दिसंबर को सुभान खान उर्फ सोनू को पकड़ लिया। इसकी निशानदेही पर घर से चुराया गया कैश और ज्वेलरी भी बरामद हुई।