देशप्रदेश

Police arrested two shooters of Kala Jathedi gang | काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गांव जौंटी निवासी अंकित उर्फ दीपांशु (18) और कुतुबगढ़, दिल्ली निवासी आशु उर्फ निखिल (18) के रूप में हुई। इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस व चोरी की एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है।

आरोपी सितंबर माह में ही बाल सुधार गृह से लौटे थे। डीसीपी नार्थ वेस्ट फिस्ट्रिक्ट उषा रंगनानी ने बताया चौकी संगम विहार का स्टाफ गश्त पर था। गुफा वाला मंदिर, संगम पार्क, अंडरपास के पास शाम करीब 7.30 बजे पुलिस की टीम ने इन्हें बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर आते हुए देखा। पुलिस को देख इन्होंने भागना शुरू कर दिया। पीछा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ा।

आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके पास से दो पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए। इनके पास मिली बाइक आदर्श नगर से चोरी हुई थी आरोपियों ने बताया वे काला जठेड़ी गैंग के लिए काम करते हैं। नाबालिग होने के दौरान इन्होंने हत्या और हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button