आम मुद्दे

Baba Bageshwar Dham:पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ग्रेटर नोएडा आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारी का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आस्था का केंद्र बन चुके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे। बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए अविनाश शर्मा की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। वहां पर पहुंचकर शैलेंद्र पंडित जी, अविनाश शर्मा तथा मुकेश प्रमुख की टीम हर उस जगह गई जहां पर कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी।

हमारी टीम ने वहां जाकर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे है आयोजको से बात की। आयोजकों का दावा है। कि बाबा के कार्यक्रम में 10 से 12 लाख लोग हर रोज जुटेंगे। बाबा के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजक बड़े स्तर पर तैयारी कर रहें हैं।

IMG 20230707 WA0002

Baba Bageshwar Dham ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. बाबा 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत 8 जुलाई से ही हो जाएगी. आयोजकों ने 8 जुलाई को कलश यात्रा रखी है। कहा जा रहा है कि इस कलश यात्रा में सवा लाख से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी. ये पूरा कार्यक्रम 8-16 जुलाई तक का है। 10-16 जुलाई तक बाबा बागेश्वर कथा सुनाएंगे. जबकि 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार होगा।

Baba Bageshwar Dham के सिंहासन की कीमत —
बागेश्वर महाराज जिस सिंहासन पर बैठकर कथा करेंगे वो कोई सामान्य सिंहासन नही है। उस सिंहासन की कीमत ही कम से कम 30 लाख से ऊपर है और उस सिंहासन के आस पास कूलर , एसी ,पंखा जैसे वस्तुओं का खास इंतजाम किया गया है।

कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा भी किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री से कम नही है शास्त्री जी के लिए राज्य के तमाम बड़े आईएएस अधिकारी , यूपी पुलिस, सीआईएसएफ के साथ ही बाबा के बॉडीगार्ड भी पूरे पंडाल के कोने कोने में मौजूद होंगे।

धीरेंद्रशास्त्री #बाबाबागेश्वरधाम #कथा

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button