ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगरताजातरीन

Corruption Free India News : कुलीपुरा गांव में समस्याओं का अंबार, दलित बस्ती में जलभराव से नारकीय हुआ जनजीवन, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की त्वरित समाधान की मांग, स्कूल जाने में बच्चों को हो रही भारी परेशानी

ग्रेटर नोएडा। रफ़्तार टुडे ब्यूरो। 15 अप्रैल 2025
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कुलीपुरा गांव इन दिनों बदहाल बुनियादी सुविधाओं के चलते नारकीय स्थिति से जूझ रहा है। गांव के मुख्य मार्गों और विशेषकर दलित बस्ती के आसपास जलभराव की गंभीर समस्या ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। गंदे पानी से लबालब भरे रास्तों से होकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को प्रतिदिन गुजरना पड़ रहा है, जिससे कई बार फिसलने और चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

इस गंभीर समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश चंद्र झा को एक ज्ञापन सौंपा और त्वरित कार्यवाही की मांग की।

चौधरी प्रवीण भारतीय बोले— “गांव में पसरा अंधेरा और गंदगी, जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान”

संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कुलीपुरा गांव में पिछले चार महीनों से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य मार्गों के साथ-साथ दलित बस्ती की गलियों में भी पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा,

“गांव की हालत इतनी खराब हो गई है कि बच्चे और बुजुर्ग कीचड़ में फिसलकर गिर रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, रात होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है। इससे दुर्घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों का भी खतरा बना रहता है।”

JPEG 20250417 114742 8175350136400220557 converted
दलित बस्ती में जलभराव से नारकीय हुआ जनजीवन, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने यह भी चेताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन जन आंदोलन की राह पर मजबूर होगा।

संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

गांव में जलभराव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे ये प्रमुख ग्रामीण कार्यकर्ता—

इस मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे, जिनमें कुलबीर भाटी, रोहित कुलीपुरा, जगदीश वाल्मीकि, कपिल भाटी, जतन जाटव, राजू वाल्मीकि, दया जाटव, सोनू वाल्मीकि, लीलूराम और सुरेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

JPEG 20250417 114742 8947706983331750476 converted
दलित बस्ती में जलभराव से नारकीय हुआ जनजीवन, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ग्रामीणों की अपील— “हमारे गांव को भी शहर जैसा सम्मान और सुविधा मिले”

ग्रामीणों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की बात होती है, लेकिन गांवों की हालत देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।


#RaftarToday #GreaterNoida #KulipuraGaon #CorruptionFreeIndia #GramSamasya #NoidaNews #जलभराव #DalitBasti #जनसुनवाई

रफ़्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaGOYJu6WaK1F3TDUv0Y

ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
https://twitter.com/RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button