Uncategorized

ग्रेटर नोएडा वायर्स ने किया जमकर हंगामा

पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी पूरा पैसा लेने के बाद भी फ्लैटों की नहीं की गई रजिस्ट्री

पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट के ओनर बिल्डर मुकेश अग्रवाल की तानाशाही से हजारों रेज़िडेंट का डूबा अरबों रूपया

गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वायर्स ने किया जमकर हंगामा काटा। पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी पूरा पैसा लेने के बाद भी फ्लैटों की नहीं की गई रजिस्ट्री। 300 वायर्स ने जमकर किया हंगामा जीवन भर की जमा पूंजी लगाने के बाद नहीं मिला इंसाफ पैरामाउंट ऑफिस के बाहर जमकर किया हंगामा।

C2C760BD 7DE6 4DFF AC0A D051C098F08A

पैरामाउंट बिल्डर द्वारा निर्मित पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे जीटा सोसायटी ग्रेटर नोएडा में रेज़िडेंट के साथ बिल्डर द्वारा घोर तानाशाही की जा रही है। निवासियों के समस्याओं को लेकर सोसायटी के निवासियों को यह कह कर साफ मना कर दिया कि पैरामाउंट बिल्डर कोई भी समस्या का हल नहीं करेगा। पैरामाउंट बिल्डर ने रेज़िडेंट के मकान की रजिस्ट्री भी नही की है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व UPSIDC के 200 करोड रुपए मुकेश अग्रवाल पर बकाया है। रजिस्ट्री ना होने के कारण रेज़िडेंट आक्रोश मे है। पैरामाउंट ग्रुप पर 200 करोड़ रुपये का बकाया है।
बिल्डर के पास ना ही CC या ना ही OC सर्टिफिकेट है।। अवैध रूप से अग्रीमेंट टू सेल करके प्रोपर्टी बेच रहा है।। लगभग 3000 हजार रेज़िडेंट से एक करोड रुपए महीना मेंटेनेंस लगातार वसूल रहा है। बिजली बंद करके जनरेटर बैकप के नाम पर 16 रूपये यूनिट बिजली देकर रेज़िडेंट का शोषण कर रहा है।

सरकार व प्रशासन के लोगों को करोडो रुपए का चंदा चढा रखा है और बोलता है देखता हूँ कौन मेरे खिलाफ बोलता है।।
रेज़िडेंट राहुल भाटी ने रफ्तार टुडे को बताया की बिल्डर मुकेश अग्रवाल ने अरबों रुपए का घोटाला कर रखा है।
पिछले 11 साल के 1 करोड रुपए महीने के मैटिनेनस का कोई हिसाब नही है। सोसायटी मे सिक्योरिटी का बुरा हाल है जगह जगह आवारा कुत्ते घूमते रहते है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button