ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पुरुषोत्तम एस्टेट के खिलाफ दी तहरीर, पुरुषोत्तम एस्टेट के मालिक ने बोला देख लेंगे, ना FIR से डर और ना किसी का डर
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने PP estate (पुरुषोत्तम एस्टेट) के खिलाफ बादलपुर थाने में तहरीर दी है। नोटिस जारी करने के बाद अब थाने में तहरीर दे दी है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई को पत्र लिखते हुए कहा है कि PP estete और भू-माफियाओं की सूची में दर्ज करें। इससे पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पुरुषोत्तम एस्टेट को अगले 7 दिनों के भीतर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दे चुका है।
गौतम बुध नगर के नबादलपुर कोतवाली के अंतर्गत धूम मानिकपुर गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। अवैध निर्माण को रुकवाते हुए कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बादलपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है। साथ ही भू-माफियाओं की सूची में नाम दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर और डीएम ने आदेश जारी किए हैं कि हमें अवैध भू माफियाओं के लिस्ट दे दे।
हजारों वर्ग मीटर अधिसूचित जमीन पर कॉलोनी काट रहा PP estate ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो को सूचना मिली कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धूम मानिकपुर गांव में खसरा नंबर 1801, 1802, 1770, 1749, 1752, 1753, 1762, 1751, 1750, 1769 की मीटर अधिसूचित जमीन पर पुरुषोत्तम एस्टेट के नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही है। जीटी रोड से सटी इस जमीन पर रोड के साथ ही भवन निर्माण आदि कार्य किया जा रहा है। इस पर वर्क सर्किल दो की टीम ने मौके पर जाकर काम रुकवा दिया और सभी निर्माण को एक सप्ताह में तोड़ने को कहा है।
इसके चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पीतमपुरा नई दिल्ली निवासी पुरुषोत्तम दास पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बादलपुर कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। पुलिस कमिश्नर और डीएम को भी लिखा जा रहा है।