गौतमबुद्ध नगरताजातरीनराजनीति

Surajpur Barahi Mella 2025 : बाराही मेले में रागनी, रंग, रस और रिश्तों की खुशबू, सांस्कृतिक रंगमंच पर लोकधुनों की गूंज, अतिथियों की मौजूदगी में खिला सूरजपुर का परंपरा-पुष्प

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक बाराही मेला इन दिनों लोक संस्कृति, परंपरा, सामाजिक सौहार्द और जनभावनाओं की अनूठी मिसाल बनकर उभर रहा है। सातवें दिन का आयोजन खास रहा, जब रंगमंच पर रागनियों की तान बजी, पौराणिक प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुति हुई और सैकड़ों दर्शक लोक नृत्यों की लय में झूम उठे।

लोक संस्कृति का जीवंत मंच बना बाराही मेला

बाराही मेले का मंच उस समय लोकभावना का सजीव प्रतीक बन गया, जब कलाकारों ने हरियाणवी और ब्रज संस्कृति की सरस झलकियां पेश कीं। महाभारत के दृश्यों से लेकर भगत सिंह की वीरगाथा तक, सबकुछ भावनाओं से ओतप्रोत था। वहीं, लोकगीतों और नृत्य की जुगलबंदी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ‘चोटीवाला’, महासचिव मुकेश शर्मा और गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी मंच पर मौजूद रहे।
दीपक भाटी ने कहा, “बाराही मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का उज्ज्वल प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता को मजबूती देता है।”
मुकेश शर्मा ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा, “यह मंच ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जहां संस्कृति सांस लेती है और समाज एक सूत्र में बंधता है।”
प्रमेन्द्र भाटी ने अपने वक्तव्य में कहा, “बाराही मेला सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का उत्सव है जिसे और भव्य रूप दिया जाना चाहिए।”

कलाकारों की प्रस्तुति से खिला मंच

लोक संस्कृति मंच पर सुरेंद्र भाटी एंड पार्टी के कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरीं। बलराम बैंसला, सुषमा चौधरी, पूजा शर्मा धनुवास, लेखराज शर्मा, सत्यम शर्मा, सुरेंद्र ततारपुर, रेनू चौधरी और अन्नु चौधरी ने रागनी, पौराणिक गाथा और सामाजिक संदेशों से सजी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
विशेष रूप से अन्नु और रेनू की नृत्य जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नन्हें कलाकारों का चमकता मंच

अंजली शर्मा एकेडमी, सूरजपुर के बच्चों ने भी गीत-संगीत की मधुर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे मंच और अधिक जीवंत हो गया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

राजस्थानी लोकनृत्य और हरियाणवी नगाड़ा पार्टी बनी आकर्षण का केंद्र

राजबाला सपेरा एंड पार्टी की राजस्थानी नृत्य और गायन की प्रस्तुतियाँ भी विशेष आकर्षण बनी रहीं। वहीं, जितेंद्र बंचारी नगाड़ा पार्टी (पलवल) के कलाकारों—राहुल (हारमोनियम), अजय व तरुण (नगाड़ा), जसवीर, मोहित कुमार, मोहित सिंह (झांझ/मंजीरा) और सुमित ने जोशीली प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

सवारी झूलों और रोमांच का भी है मेला

शिव मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने जानकारी दी कि मेले में मौत का कुआं, भूत बंगला, ब्रेक डांस, नाव झूला, आसमानी चरख, क्रॉस झूला और मिकी माउस जैसे झूले युवाओं और बच्चों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

अतिथियों का सम्मान और भावपूर्ण स्वागत

समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, दीपक भाटी एडवोकेट, धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, हरिकिशन, ब्रह्म सिंह नागर, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया सहित कई पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया।

आगामी प्रस्तुतियों की जानकारी

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने जानकारी दी कि शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को रात्रि में रोहतास दायमा एंड पार्टी रागनियों की विशेष प्रस्तुति देगी। इस दल में निशा जांगड़ा, श्वेता, डिंपल पंजाबन, योगेश डागर, विनोद मेहता राजस्थानी, और करण शर्मा शामिल रहेंगे। साथ ही, जीआर पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के छात्र भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।


इस प्रकार बाराही मेला केवल एक धार्मिक या मनोरंजन आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति का जीता-जागता दस्तावेज है, जो परंपरा, समाज और नई पीढ़ी के बीच सेतु बन रहा है।


#BarahiMela #GreaterNoida #SanskritiManch #RaginiNight #LokSanskriti #CulturalFestival #SurajpurMela #CongressNews #DeepakBhati #MukeshSharma #PramendraBhati #DancePerformance #FolkCulture #RajasthanDance #NagaadaParty #RagniSamrat #RohtasDaima #RaginiNight #ChildrenPerformance #FolkFestival #RaftarToday #गौतमबुद्धनगर #सांस्कृतिक_उत्सव #रागनी_मंच #शिव_मंदिर_सेवा_समिति


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button