अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 05 Dec 2021 08:35 PM IST
सार
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नये वैरिएंट को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों को कोविड का दोनों टीके लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। फ्रंटलाइन कर्मियों को जल्द से जल्द टीका का दोनों डोज लगवाने को कहा गया है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट(सांकेतिक)
– फोटो : Pixabay
ओमिक्रॉन वायरस को देखते हुए रेलवे भी एहतियाती कदम उठा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां अपने रेलवे अस्पतलों को एक बार फिर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। वहीं एहतियाती कदम उठाते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा है। चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ को कोरोना के नये वैरिएंट के प्रति प्रशिक्षित भी करने को कहा गया है।
दिल्ली में कोरोना के नये वायरस मिलने से सभी महकमा एक बार फिर अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हालांकि, अनारक्षित ट्रेन चलने और यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है। लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल का पालन मुश्किल हो रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नये वैरिएंट को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों को कोविड का दोनों टीके लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। फ्रंटलाइन कर्मियों को जल्द से जल्द टीका का दोनों डोज लगवाने को कहा गया है। जिसमें रनिंग स्टाफ के साथ चिकित्सा कर्मी भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे के सेंट्रल हॉस्पीटल में जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, पीपीई किट, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर की उचित व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख हेल्प डेस्क लगाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उचित समाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही कोविड वायरस के संक्रमण को लेकर स्टेशन पर उद्घोषणा भी कराई जा रही है।
विस्तार
ओमिक्रॉन वायरस को देखते हुए रेलवे भी एहतियाती कदम उठा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां अपने रेलवे अस्पतलों को एक बार फिर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। वहीं एहतियाती कदम उठाते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा है। चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ को कोरोना के नये वैरिएंट के प्रति प्रशिक्षित भी करने को कहा गया है।
दिल्ली में कोरोना के नये वायरस मिलने से सभी महकमा एक बार फिर अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हालांकि, अनारक्षित ट्रेन चलने और यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है। लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल का पालन मुश्किल हो रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नये वैरिएंट को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों को कोविड का दोनों टीके लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। फ्रंटलाइन कर्मियों को जल्द से जल्द टीका का दोनों डोज लगवाने को कहा गया है। जिसमें रनिंग स्टाफ के साथ चिकित्सा कर्मी भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे के सेंट्रल हॉस्पीटल में जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, पीपीई किट, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर की उचित व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख हेल्प डेस्क लगाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार उचित समाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही कोविड वायरस के संक्रमण को लेकर स्टेशन पर उद्घोषणा भी कराई जा रही है।
Source link