आम मुद्दे

आर. डब्लू.ए सेक्टर पी 3 और इनर व्हील क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन में प्रारंभ हुई “राजन पाठशाला”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 13/04/23 को इनर व्हील क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा संस्था द्वारा आर. डब्लू. ए पी 3 के साथ संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक भवन में “राजन पाठशाला” का शुभआरंभ किया ।जिसमे सेक्टर और आस पास रह रहे निर्धन बच्चे को निशुल्क पढ़ाया जाएगा इस पाठशाला का समय शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक रहेगा ।

आदित्य भाटी ने सभी सेक्टर वासियों से अपील की जहा लेबर इत्यादि के बच्चे छोटे छोटे काम या भीख इत्यादि मांगते या आवारा घूमते दिखाई दे उनको समझाकर उनको इस चल रही पाठशाला के बारे में बताए और प्रोत्साहित करे
RWA P3 भी समाज कल्याण और शिक्षा की इस मुहीम में हर संभव मदद करने के लिए तत्पर मिलेगी ।

जिस मौके पर आर.डब्लू. ए पी के अध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट,अर्चना निगम, करुणा भल्ला,अर्चना निगम,रेखा दवे ,वंदना श्रीवास्तव जी इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहीं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button