Uncategorized

रामेश्वरम में सेतु बांध कर की लंका पर चढ़ाई

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की रामलीला में विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता इस लीला से मन्चन प्रारम्भ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज के कार्यक्रम के अतिथि अरुण प्रताप सिंह जेल अधीक्षक गौतम बुध नगर हिमांशु राय अपर जिला जज कुशीनगर, हषांआनंद जी महाराज दीप प्रज्जलित करेंगे ।

रामलीला में विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है तो रावण उसे लात मारकर लंका से भगा देता है विभीषण श्री राम की शरण में जाता है और फिर श्री राम समुद्र देव से राह मांगने की प्रार्थना करते है श्री राम के क्रोधित होने पर समुद्र देव उन्हें समुद्र पर सेतु बांधने का उपाय बताते हैं तब नल नील की सहायता से सभी वानर सेतु बांधते हैं और रामेश्वरम में शिव स्थापना करते हैं और एक बार फिर अंगद को भेजकर रावण को समझाने का प्रयत्न करते हैं ।

जब रावण नहीं मानता तो अंगद युद्ध की घोषणा करके लौट आते हैं फिर मेघनाद लड़ने आता हैं और लक्ष्मण को शक्ति बाण से मुर्छीत कर देता हैं हनुमान जी संजीवनी लेकर आते हैं और फिर रावण कुम्भकर्ण को जगाकर युद्ध में भेजता है कुम्भकर्ण भी मारा जाता है और आरती के साथ रामलीला का समापन होता है ।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया श्री रामलीला कमेटी साईट 4 में कल 5 अक्टूबर को 65 फिट का रावण 60 फिट के मेघनाथ कुम्भकरण पुतलो का दहन होगा
5 अक्टूबर को मेघनाथ वध , सुलोचना विलाप , अहिरावण वध व लंका के राजा रावण का वध और इसी के साथ कुम्भकर्ण , मेघनाथ , रावण के पुतलो का दहन होगा

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा , जी पी गोस्वामी हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल जितेंद्र चौहान श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास जतन भाटी श्रीचन्द भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना सुनील प्रधान अरुण गुप्ता विशाल जैन विकास गर्ग सुरेंद्र तायल विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button