देशप्रदेश

Report of cases related to Jamia University violence summoned | जामिया विवि हिंसा से जुड़े मामलों की रिपोर्ट तलब

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उच्च न्यायालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दिसंबर 2019 में हुई हिंसा से जुड़े मामलों की जांच की ताजा स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिल्ली पुलिस को दिया है। न्यायालय ने गुरुवार को पुलिस को निचली अदालत में चल रहे मामलों की स्थिति भी बताने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने पुलिस से पूछा है कि संबंधित अदालत में कितने आरोपपत्र दाखिल किए गए, कितने मामलों में मुकदमा चलाने के लिए आरोप तय किए गए, कितने मामलों में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई।

इसके साथ ही अदालत ने गवाहों की संख्या के संबंध में विस्तृत जानकारी भी मांगी है। पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ध्रुव पांडेय से जानना चाहा कि निचली अदालत में इन मामलों की स्थिति क्या है। अधिवक्ता पांडेय ने कहा कि उन्हें इसके लिए कुछ वक्त दिया जाए। इसके बाद पीठ ने मामले में सुनवाई 23 दिसंबर को तय करते हुए पुलिस को स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button