गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का आयोजन किया गया
दादरी, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को होली चाइल्ड एकेडमी, दौलत राम मार्किट, दादरी में 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी मनाई गई l
इस अवसर पर श्री राजेश गोयल जी, एवं श्री बिजेंद्र कौशिक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l
विद्यालय प्रबंध समीति सदस्य एवं प्रधानाचार्य श्री डॉ आर. पी. शर्मा जी , श्रीमान एस. के. सिंह जी, श्री एन. के. शर्मा जी, व समस्त स्टॉफ के साथ ध्वज फहराया व सभी ने राष्ट्रगान गाया l
बच्चों द्वारा आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती वंदना की सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत की नृत्य प्रस्तुति दी गई l
लिपिका ठाकुर बिटिया द्वारा ऐसा देश है मेरा गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति दी गई l
इसके उपरांत पूरे वर्ष भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया l विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गए l
इस अवसर पर बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व व आज़ादी के विषय पर एन. के. शर्मा जी एवं श्री एस. के. सिंह जी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गए l
श्री राजेश गोयल जी एवं श्री बिजेंद्र कौशिक जी ने कहा कि होली चाइल्ड एकेडमी विद्यालय पिछले 22 वर्षों से निरंतर बेहतर शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं, व मेरे बच्चों ने भी इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की जो आज बहुत कामयाबी प्राप्त कर चुके हैं l दोनों ही अतिथियों ने सभी बच्चों को पुरुस्कार बाँटे व सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनायें प्रेषित की गईं l