नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल।
नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी की मांग को लेकर सफदरजंग, आरएमएल व लेडी हार्डिंग सहित अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार को भी हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वहीं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आंदोलन के तहत परिसर के निकट सड़कों पर मार्च निकाला। इस दौरान कनॉट प्लेस के पास तख्तियां लिए सैकड़ों डॉक्टरों ने नारेबाजी की।
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में आरडीए के उपाध्यक्ष डॉ आकाश यादव ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य गुरुवार सुबह से आईसीयू और कोविड वार्डों को छोड़कर सभी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और गुरु नानक आई सेंटर (एमएएमसी) से जुड़े हैं। एलएनजेपी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित शहर का सबसे बड़ा अस्पताल है और कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का मुख्य केंद्र है।
एमएएमसी आरडीए ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा था कि दिल्ली के कई संस्थानों द्वारा बहिष्कार के बाद भी हमने आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रखा। लेकिन सरकार की उदासीनता और भारी बोझ तले दबे डॉक्टरों की दुर्दशा ने हमें गुरुवार से ओपीडी, ओटी, वार्ड और आपातकालीन सेवाओं सहित सभी सेवाओं का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए मजबूर किया है।
मरीजों को परेशानी के कारण इधर-उधर भटकना पड़ा
वहीं इससे अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लाखों मरीजों को भारी परेशानी के कारण इधर-उधर भटकना पड़ा। सफदरजंग, आरएमएल व लेडी हार्डिग अस्पताल में ओपीडी व एमरजेंसी बंद होने के कारण मरीजों को कोई इलाज नहीं मिल पाया। वही लोक नायक अस्पताल में ओपीडी में सभी मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया। यहां हडताल से पहले रोजाना तीन से चार हजार लोगों को ओपीडी में देखा जाता था। लेकिन अब महत एक हजार के बराबर लोगों को देखा जा रहा है।