ख़बर सुनें
नई दिल्ली। रेवाड़ी से दिल्ली आए एक कारोबारी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार वालों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रुपये मिलने से पहले ही कारोबारी की हत्या कर दी। पैसे लेने आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस और परिवार वालों ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी तनवीर आलम के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक फ्लैट से कारोबारी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस सरगना समेत फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतक की शिनाख्त रेवाड़ी के गांव कन्हरवास निवासी योगेश (30) के रूप में हुई है। परिवार में माता-पिता, पत्नी अंजली और अन्य सदस्य हैं। परिवार के मुताबिक, योगेश का दिल्ली में मदर डेयरी का एक बूथ है। 16 नवंबर को योगेश अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूर लेने दिल्ली आया था। शाम को उसे गांव पहुंचना था। उसके नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन लोगों ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिवार वालों ने कोसली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी।
परिवार को फिरौती की रकम लेकर दिल्ली बुलाया
देर रात योगेश के मोबाइल से उसकी पत्नी के पास फोन आया। फोन करने वालों ने योगेश को अगवा कर लेने की बात कही और उसकी सलामती के लिए पुलिस को बताए बिना एक करोड़ रुपये लेकर दिल्ली आने के लिए कहा। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी कोसली थाना पुलिस को दी। सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ दिल्ली पहुंचा। अपहरणकर्ता योगेश की पत्नी के संपर्क में थे। परिवार वालों को बुधवार दोपहर दो बजे जामा मस्जिद इलाके में बुलाया गया। उसके बाद दरियागंज बुलाया गया। परिवार ने दरियागंज थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पैसा लेने आया एक अपहरणकर्ता दरियागंज से गिरफ्तार
पुलिस टीम परिवार के साथ उस एटीएम बूथ पर पहुंची, जहां उन्हें बुलाया गया था। वहां दो युवक खड़े थे। परिवार का एक सदस्य उनके पास पहुंचा और बातचीत कर पुलिस को इशारा कर अपहरणकर्ता होने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने उन्हेें पकड़ने की कोशिश की। एक युवक तनवीर आलम को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। तनवीर ने बताया कि अपहरण में उसके दो साथी मोहम्मद शरीफ और सरफराज शामिल हैं। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उन लोगों ने योगेश की हत्या कर दी है और उसका शव पश्चिम विहार के ज्वालापुरी स्थित एक फ्लैट में है, जहां से पुलिस ने शव बरामद कर लिया। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पश्चिम विहार वेस्ट थाना अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज फरार सरगना समेत अन्य की तलाश कर रही है।
नई दिल्ली। रेवाड़ी से दिल्ली आए एक कारोबारी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार वालों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रुपये मिलने से पहले ही कारोबारी की हत्या कर दी। पैसे लेने आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस और परिवार वालों ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी तनवीर आलम के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक फ्लैट से कारोबारी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस सरगना समेत फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
मृतक की शिनाख्त रेवाड़ी के गांव कन्हरवास निवासी योगेश (30) के रूप में हुई है। परिवार में माता-पिता, पत्नी अंजली और अन्य सदस्य हैं। परिवार के मुताबिक, योगेश का दिल्ली में मदर डेयरी का एक बूथ है। 16 नवंबर को योगेश अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूर लेने दिल्ली आया था। शाम को उसे गांव पहुंचना था। उसके नहीं पहुंचने पर परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन लोगों ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिवार वालों ने कोसली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी।
परिवार को फिरौती की रकम लेकर दिल्ली बुलाया
देर रात योगेश के मोबाइल से उसकी पत्नी के पास फोन आया। फोन करने वालों ने योगेश को अगवा कर लेने की बात कही और उसकी सलामती के लिए पुलिस को बताए बिना एक करोड़ रुपये लेकर दिल्ली आने के लिए कहा। परिवार वालों ने इस बात की जानकारी कोसली थाना पुलिस को दी। सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ दिल्ली पहुंचा। अपहरणकर्ता योगेश की पत्नी के संपर्क में थे। परिवार वालों को बुधवार दोपहर दो बजे जामा मस्जिद इलाके में बुलाया गया। उसके बाद दरियागंज बुलाया गया। परिवार ने दरियागंज थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पैसा लेने आया एक अपहरणकर्ता दरियागंज से गिरफ्तार
पुलिस टीम परिवार के साथ उस एटीएम बूथ पर पहुंची, जहां उन्हें बुलाया गया था। वहां दो युवक खड़े थे। परिवार का एक सदस्य उनके पास पहुंचा और बातचीत कर पुलिस को इशारा कर अपहरणकर्ता होने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने उन्हेें पकड़ने की कोशिश की। एक युवक तनवीर आलम को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। तनवीर ने बताया कि अपहरण में उसके दो साथी मोहम्मद शरीफ और सरफराज शामिल हैं। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उन लोगों ने योगेश की हत्या कर दी है और उसका शव पश्चिम विहार के ज्वालापुरी स्थित एक फ्लैट में है, जहां से पुलिस ने शव बरामद कर लिया। उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पश्चिम विहार वेस्ट थाना अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज फरार सरगना समेत अन्य की तलाश कर रही है।