स्वास्थ्य

रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

Greater Noida, Raftar today । क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसायटी ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया | जिसमें 40 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।

क्लब सचिव कपिल शर्मा ने बताया की ब्लड डोनेट करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती हे। ओर 24 से 48 घंटे में खून पूरा हो जाता हे। ओर कहा हमें गर्व महसूस होता हे की जब हमारे द्वारा दिया गया खून किसी की जान बचाकर एक अनजान मनुष्य के शरीर में रहता हे।
कैंप में अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,परविंदर चौहान आदि सदस्य मौजूद रहे ।

2D12A69C 815C 4467 88E6 17218206D864

सोसायटी से पीयूष शर्मा ,अस्वनि कुमार , संजीव चौधरी, आदि मोजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button