ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Rotary Club Green Greno News : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने गलगोटियास यूनिवर्सिटी में लगाया रक्तदान शिविर, 102 यूनिट रक्त एकत्रित, 47 छात्र कम हीमोग्लोबिन के कारण नहीं कर सके रक्तदान

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सहयोग से गलगोटियास यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 102 यूनिट रक्तदान किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य रोटरी ब्लड बैंक, नोएडा में चल रही रक्त की कमी को दूर करना था।


रक्तदान शिविर में छात्रों का उत्साह, 102 यूनिट रक्त एकत्रित

रो0 डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की भारी कमी चल रही थी, जिसे पूरा करने के लिए गलगोटियास यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन शर्मा से अनुरोध किया गया। उन्होंने न केवल शिविर आयोजित करने की सहमति दी बल्कि नर्सिंग डिपार्टमेंट के छात्रों को भी सहयोग के लिए निर्देशित किया।

इस कैंप में 102 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो कि ब्लड बैंक की जरूरतों को पूरा करने में अहम योगदान देगा।


47 छात्र कम हीमोग्लोबिन के कारण नहीं कर सके रक्तदान

रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि—
“यूनिवर्सिटी के छात्रों में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह था। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। हालांकि, 47 छात्र कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नहीं कर सके।

रोटरी ब्लड बैंक, नोएडा की ओर से डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज अमन और सीनियर टेक्निशियन अतीक के कुशल नेतृत्व में रक्तदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

JPEG 20250305 210303 1799743173057917670 converted
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने गलगोटियास यूनिवर्सिटी में लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में मौजूद प्रमुख लोग

इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के कई सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे—

रो0 सौरभ बंसल
रो0 एम.पी. सिंह
रो0 ऋषि अग्रवाल
रो0 अंकुर गर्ग
रो0 राहुल शर्मा
रो0 सरदार रंजीत सिंह (मणि)
रो0 मनीष डावर

सभी ने इस पहल की सराहना की और युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।


रक्तदान: एक नेक पहल, जरूरतमंदों के लिए जीवनदान

रक्तदान को लेकर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो का यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आयोजकों ने कहा कि—

“रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह जरूरतमंदों के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। हम आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करते रहेंगे।”

📢 अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी ब्लड बैंक से संपर्क करें और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।


📢 जुड़ें Raftar Today के साथ:

🔴 रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
📌 Raftar Today on WhatsApp

📌 Twitter (X) पर फॉलो करें:
Raftar Today (@raftartoday)


🔖 हैशटैग्स: #RaftarToday #GreaterNoida #RotaryClub #BloodDonationCamp #GalgotiasUniversity #DonateBlood #SaveLives #BloodBank #NoidaNews #SocialService

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button