ग्रेटर नोएडालाइफस्टाइल

Rotary Club News : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने वैलाना के प्राथमिक स्कूल में लगाया वाटर कूलर, बच्चों को मिलेगा शीतल जल

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय वैलाना के बच्चों के लिए गर्मी में ठंडे पानी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक 150 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शीतल जल उपलब्ध कराना है, जिससे वे गर्मी के मौसम में राहत महसूस कर सकें।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. सौरभ बंसल ने बताया कि वैलाना निवासी समाजसेवी ठा. भूपेंद्र सिंह ने स्कूल में वाटर कूलर लगवाने का अनुरोध किया था, जिसे क्लब ने स्वीकार किया और तत्काल प्रभाव से यह सुविधा उपलब्ध कराई। क्लब अध्यक्ष रो. शैलेश वार्ष्णेय ने वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए इसे बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो हमेशा से ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सेवा कार्य करता आया है, और इसी क्रम में इस वाटर कूलर को लगाया गया है।

IMG 20240904 WA0029

इस मौके पर क्लब के अन्य सम्मानित सदस्यों जैसे रो. के के शर्मा, रो. एमपी सिंह, रो. प्रीति अग्रवाल, रो. ऋषि अग्रवाल, रो. संजय अग्रवाल, रो. राहुल शर्मा, रो. रंजीत सिंह, ग्राम प्रधान ननुआ, ठा. धर्मपाल सिंह, ठा. जगदीश और स्कूल की प्रिंसिपल उषा दीदी भी उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के लिए शीतल जल की व्यवस्था पर खुशी जताई।

IMG 20240904 WA0028

Tags: GreaterNoidaNews #NoidaNews #Noida #UP #NCR #RaftarToday #UPNews #RotaryClub #GreenGrano #WaterCooler #PrimarySchool

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button