सड़क पर पैदल चल रहे लोगों का भी ध्यान रखना चाहिएः डीसीपी गणेश प्रसाद साहा
आईआईएमटी कॉलेज में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। व्यक्ति का जीवन अनमोल है जो कि सिर्फ एक बार मिलता है, इस लिए हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए। यह बातें आईआईएमटी कॉलेज समूह में ट्रैफिक के नियमों को जानकारी देते हुए डीसीपी गणेश प्रसाद साहा ने कही। छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सहयोग से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। वहीं जागरूकता अभियान में जोन-3 के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी दी।
डीसीपी गणेश प्रसाद साहा ने आगे कहा कि दोपहिया चालक को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए इसी के साथ ही गाड़ी चलाने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाना चाहिए साथ ही कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने से आपका जीवन और दूसरे लोगों की जान को बहुत खतरा रहता है।
इसी के साथ ही गाड़ी चलाने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाना चाहिए साथ ही कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए।
लोगों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाना चाहिए साथ ही कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने से आपका जीवन और दूसरे लोगों की जान को बहुत खतरा रहता है। इस दौरान कार्यक्रम में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए छात्रों की तरफ से नुक्कड नाटक भी पेश किया गया।
वहीं कार्यक्रम के समय कॉलेज समूह के डीजी डॉ. एमके सोनी, एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जेपी शर्मा, डॉयरेक्टर एसएस त्यागी, डीन डॉ. एपी सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनय गुप्ता,कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, विकास गर्ग, शुभम सिंघल, मनोज गोयल, नवीन जिंदल, अशोक सेमवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, बलबीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।