ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Rotary Club News : ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब का सराहनीय प्रयास, 179 बालिकाओं को दिया गया सर्विकल कैंसर से बचाव का टीका, बालिकाओं के मनोबल को मिला मिठास और सराहना का तोहफा


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ बेटियों से ही रखी जाती है। इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनांक 20 मई 2025 (मंगलवार) को शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, सूरजपुर और भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता में निःशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में कुल 179 बालिकाओं को HPV वैक्सीन दी गई, जो सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है।


रोटरी क्लब अध्यक्ष का प्रेरणादायक संदेश

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन शैलेश चंद्र वार्ष्णेय ने इस अवसर पर कहा,

हमारा उद्देश्य सिर्फ वैक्सीनेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। बेटियों को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देना हमारा दायित्व है।
उन्होंने इस कैंप को एक “सामाजिक स्वास्थ्य आंदोलन” करार दिया और आगे भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने की बात कही।


CSR के ज़रिए मिला सशक्त समर्थन

इस वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, फरीदाबाद ने CSR फंड्स के माध्यम से भरपूर सहयोग प्रदान किया।
प्रोजेक्ट व डिस्ट्रिक्ट चेयर, सर्विकल कैंसर प्रिवेंशन कमेटी रो. मुकेश सिंघल की सक्रिय भूमिका इस अभियान की रीढ़ साबित हुई।
उन्होंने कहा,

CSR का सही इस्तेमाल तब है जब वह समाज के नाजुक वर्गों के हित में लगे। यह कैंप उसी सोच का परिणाम है।


अन्य सहयोगी संगठनों की भूमिका

इस कैंप में रोटरी क्लब ऑफ शाहदरा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का भी विशेष योगदान रहा। साथ ही एनजीओ ‘ब्यूटीफुल टुमारो’ की चीफ ट्रस्टी डॉ. मधु और उनकी टीम ने सभी बालिकाओं का वैक्सीनेशन करवाया और प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) भी प्रदान किए।


बालिकाओं के मनोबल को मिला मिठास और सराहना का तोहफा

टीकाकरण के बाद रोटरी क्लब की ओर से सभी बालिकाओं को फ़्रूटी और चॉकलेट वितरित की गई, जिससे उन्हें आत्मविश्वास के साथ इस पहलू को अपनाने की प्रेरणा मिली।
इस छोटी सी पहल ने बड़ी आत्मीयता के साथ स्वास्थ्य के प्रति विश्वास जगाया।


विद्यालयों ने जताया आभार

दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इस सराहनीय पहल पर रोटरी क्लब और सभी सहयोगी संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि,

इस प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रमों की निरंतर आवश्यकता है, विशेषकर बालिकाओं के संदर्भ में।


विशेष अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव

कैंप में कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं –

  • रो. मंजीत सिंह
  • रो. सौरभ बंसल
  • रो. ऋषि के अग्रवाल
  • रो. राहुल शर्मा
  • रो. विक्रमादित्य सैनी
  • रो. रणजीत सिंह

इन सभी ने मिलकर आयोजन की रूपरेखा को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया और आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं की देखरेख की।


स्वास्थ्य की ओर एक मजबूत कदम

रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया यह टीकाकरण अभियान सिर्फ एक दिन की पहल नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और दायित्वबोध का प्रतीक है।
यह कदम आने वाले समय में और भी बेटियों को सुरक्षित और जागरूक बनाएगा।


रफ्तार टुडे की ओर से बधाई और समर्थन

रफ्तार टुडे परिवार इस उत्कृष्ट पहल की सराहना करता है और समाज में ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों की निरंतरता की अपेक्षा करता है।


#RotaryClub #GreaterNoidaHealthCamp #CervicalCancerAwareness #HPVVaccine #FreeVaccinationDrive #RotaryForHealth #CSRIndia #BeautifulTomorrowNGO #HealthForGirls #WomenWellness #BetiBachaoBetiPadhao #VaccinationAwareness #RoShaileshVarshney #MukeshSinghal #SunilAgarwal #MadhuTrustee #RotaryServiceAboveSelf #RaftarTodayHealthSpecial #GreaterNoidaNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button