नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बेगमपुर इलाके में हैलीपैड रोड पर आरटीवी कंडक्टर पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में वह घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान 27 वर्षीय पवन के तौर पर हुई। पुलिस मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। यह वारदात मंगलवार रात की है। पुलिस लूटपाट और रंजिश के एंगल को ध्यान में रख जांच रही है। पुलिस ने बताया मंगलवार रात करीब दस बजे इस वारदात की सूचना मिली।
बताया गया हैलीपैड रोड पर हनुमान मंदिर के पास युवक पर चाकू से हमला हुआ है। पीड़ित के ही भाई ने कॉल की थी। घायल पूठ कलां हरिजन मुहल्ला निवासी है। वह आरटीवी कंडक्टर है। बीती रात काम खत्म कर वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तीन लोगों ने रोक इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। उसके अभी बयान नहीं हुए है।