Gamma 1 Elections News : सेक्टर गामा-1 में आरडब्ल्यूए चुनाव, मनोज भाटी बने अध्यक्ष, राजेंद्र भाटी का हुआ सम्मान, राजेंद्र भाटी का हुआ भव्य स्वागत
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को सेक्टर गामा-1 में आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के चुनाव के संबंध में एक आम सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर के निवासियों ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नए पदाधिकारियों का चयन किया।
राजेंद्र भाटी का हुआ भव्य स्वागत
बैठक की शुरुआत में राजेंद्र भाटी (चिठेरा) को यमुना विकास प्राधिकरण में महाप्रबंधक बनाए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया। सेक्टरवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके नए पद के लिए बधाई दी। यह सम्मान पूरे सेक्टर के लिए गर्व का क्षण बना।
मनोज भाटी को फिर सौंपी अध्यक्षता की जिम्मेदारी
आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मनोज भाटी (बोडाकी), एडवोकेट और पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन को उनके द्वारा सेक्टर में किए गए विकास कार्यों के आधार पर दूसरी बार अध्यक्ष चुना जाएगा। मनोज भाटी की कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दिलाई।
संतराम भाटी बने संरक्षक
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता संतराम भाटी को आरडब्ल्यूए का संरक्षक नियुक्त किया जाए। उनकी अनुभव और मार्गदर्शन से एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई गई।
कार्यकारिणी गठन पर सहमति
आम सभा ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि सभी चयनित पदाधिकारी जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन कर संबंधित जानकारी उपनिबंधक कार्यालय में जमा करें। यह कदम कार्यक्षमता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
बैठक में शामिल हुए ये प्रमुख लोग
आम सभा की बैठक में सेक्टर के कई प्रमुख नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
पूर्व अध्यक्ष: राजू नागर, तेजसिंह नागर
शिक्षा क्षेत्र से: रणवीर प्रिंसिपल, सुरेंद्र शर्मा, तेजपाल भाटी
अधिवक्ता समुदाय से: महेश भाटी, यतेन्द्र नागर, एडवोकेट दलबीर सिंह, लोकेश शर्मा, लाखन भाटी, पीसी शर्मा
सेना और प्रशासन से: विंग कमांडर आर.एन. शुक्ला, रमेश जी
अन्य गणमान्य व्यक्ति: महेश सलेमपुर, जेपीएस रावत, अनिल चेची, परशुराम यादव, महेंद्र यादव, नरेंद्र नागर, बच्चीराम रतूड़ी
इनके साथ ही सेक्टर के अन्य कई निवासी भी बैठक में शामिल हुए।
सार्वजनिक महत्व का निर्णय
बैठक में लिए गए निर्णय न केवल सेक्टर गामा-1 के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे, बल्कि सामुदायिक एकता और भागीदारी को भी मजबूत करेंगे। यह चुनाव और नेतृत्व क्षेत्रवासियों के भरोसे को दर्शाते हैं।
हैशटैग्स: GreaterNoida #RWAElections #SectorGamma1 #CommunityDevelopment #RaftarToday #ResidentWelfare #LeadershipMatters #GreaterNoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)