आम मुद्दे

रेयान स्कूल के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी 7 महीने से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं अभिभावक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है और विभिन्न स्तरों पर शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन जिलाधिकारी महोदय एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखना पड़ रहा है। यह शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में अभिभावकों द्वारा की गई मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित पत्र जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि वस्तुस्थिति यह है की रेयान इंटरनेशनल स्कूल एक फर्जीवाड़े के तहत पिछले चार-पांच वर्षों से किन्ही दो विद्यालयों सैंट मार्टिन स्कूल और मनोरंजन नर्सरी स्कूल से प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर अपनी स्वयंभू निर्धारित इसी पॉलिसी के तहत 50% छूट पर बच्चों का दाखिला कर रहा था परंतु इस वर्ष में केवल अभिभावकों को झांसे में डालकर दाखिला तो कर लिए परंतु 2 महीने बाद ट्यूशन फीस 100% बढ़ा दी गई एवं गौतम बुध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने लिखित में जानकारी दी कि जिन स्कूलों के सर्टिफिकेट के आधार पर दाखिले किए जा रहे थे।

उन स्कूलों की मान्यता कब की समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों से रेयान स्कूल जो सर्टिफिकेट प्राप्त करता था उसकी बाबत अभिभावकों से 15 से 50000 या ₹70000 तक भी वसूले गए हैं।
अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया के अंतर्गत इस वर्ष स्कूल में दाखिले की संख्या लगभग 300 से ज्यादा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घोटाला कितना बड़ा है इस प्रकरण में थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई अखबारों में खबरें भी छपी दुखी अभिभावक डीआईओएस गौतम बुध नगर से भी मिले परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है एवं दोषी लोग मजे में घूम रहे हैं उनकी बेफिक्री का आलम यह है कि डीआईओएस के द्वारा तीन नोटिस भेजने के बाद भी रेयान की प्रधानाचार्य डीआईओएस ऑफिस तक नहीं पहुंची।

इस प्रकरण में संलिप्त छोटे कर्मचारी अनुराधा सर्वेंद्र और नीलिमा आदि ने थाने एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष बयान दिया है कि यह सब प्रधानाचार्य के आदेश और मिलीभगत से ही हो रहा है इसलिए आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि इस कड़ी में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी गौतम बुध नगर एवं डीआईओएस गौतम बुध नगर को न केवल निर्देशित करें बल्कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने हेतु उन्हें आदेश दें एवं दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल के पीछे भेजने का कार्य करने की कृपा करें आपकी तत्समत एवं न्यायिक कार्यवाही हजारों अभिभावकों की पीड़ा को हल करने में सहायक सिद्ध होगी।

इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय सुशील कपासिया सुंदर प्रजापति फतेह सिंह नीरज भाटी योगेश भाटी विपिन चौहान मृदुल पचौरी सुनील शर्मा जयंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button