ताजातरीनप्रदेश

Sadar Bazar Best Police Station In Country First Time In History Of Delhi Police, A Police Station In The Capital Was Chosen As Best Police Station By Ministry Of Home Affairs – दिल्ली पुलिस के खाते में बड़ी उपलब्धि: देश का सर्वश्रेष्ठ थाना बना सदर बाजार, जानिए किसे मिला दूसरा और तीसरा स्थान?

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sat, 20 Nov 2021 09:13 PM IST

सार

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने एक ट्वीट कर पूरी दिल्ली पुलिस फोर्स को बधाई देते हुए सभी थानों को इससे प्रेरित होकर बढ़िया काम करने की नसीहत दी।

ख़बर सुनें

राजधानी के 160 साल पुराने सदर बाजार थाने ने शुक्रवार को इतिहास रचकर दिल्ली पुलिस के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जोड़ दी। उत्तरी जिले के सदर बाजार थाने को देशभर के 15555 थानों में देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले वार्षिक सर्वे में थाने को हर मामले में सबसे बेहतर पाया गया। शुक्रवार को लखनऊ में हुए एक औपचारिक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने सदर बाजार थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव को ट्रॉफी देकर खिताब से नवाजा। दूसरे नंबर पर ओडिशा के गंजाम जिले का गंगापुर थाना रहा। वहीं तीसरा खिताब हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कला थाने को मिला। कार्यक्रम के दौरान देशभर के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार हर साल गृह मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले देशभर के थानों के वार्षिक सर्वे के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए थे। हर साल मंत्रालय की ओर से सर्वे कराकर जो भी बेस्ट तीन थाने होते हैं उनको ‘यूनियन होम मिनिस्टर्स ट्रॉफी फॉर बेस्ट पुलिस स्टेशन इन द कंट्री’ के खिताब से नवाजा जाता है। ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली पुलिस के किसी थाने ने इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस के थाने टॉप-10 में जगह बनाते रहे हैं। देशभर के 15 हजार 555 थाने का सर्वे करने के बाद सदर बाजार थाने को यह खिताब दिया गया।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश काल में 1861 में बने थाने में पहली एफआईआर दल्लू माली नामक शख्स ने 31 दिसंबर 1861 को कराई थी। थाना आज भी उसी समय की पुरानी ऐतिहासिक और संरक्षित इमारत में चल रहा है। थाने के अधिकारी बताते हैं कि पिछले काफी समय से गृह मंत्रालय की टीम थाने में लगातार विजिट कर उसकी बारीकी से जांच कर रही थी।

फिलहाल थाने में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम है। पूरे थाने का ज्यादातर हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की जद में है। थाने के अंदर बच्चों के खेलने के लिए किड्स जोन बना है। थाने में ही बैडमिंटन कोर्ट, जिम के अलावा काफी कुछ मौजूद है। इसके अलावा वहां बेहतरीन रिकॉर्ड रूम, छोटी से फॉरेंसिक लैब, बच्ची के पढ़ने के लिए स्टडी रूम व अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। शुक्रवार को जैसे ही स्थानीय लोगों और कारोबारियों को इसकी जानकारी हुई सभी थाने के बाहर पहुंचे और मिठाईयां बांटी। शुक्रवार शाम को थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव ने देश के सर्वश्रेष्ठ थाने की ट्रॉफी ग्रहण की।

विस्तार

राजधानी के 160 साल पुराने सदर बाजार थाने ने शुक्रवार को इतिहास रचकर दिल्ली पुलिस के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जोड़ दी। उत्तरी जिले के सदर बाजार थाने को देशभर के 15555 थानों में देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले वार्षिक सर्वे में थाने को हर मामले में सबसे बेहतर पाया गया। शुक्रवार को लखनऊ में हुए एक औपचारिक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने सदर बाजार थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव को ट्रॉफी देकर खिताब से नवाजा। दूसरे नंबर पर ओडिशा के गंजाम जिले का गंगापुर थाना रहा। वहीं तीसरा खिताब हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कला थाने को मिला। कार्यक्रम के दौरान देशभर के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार हर साल गृह मंत्रालय की ओर से कराए जाने वाले देशभर के थानों के वार्षिक सर्वे के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए थे। हर साल मंत्रालय की ओर से सर्वे कराकर जो भी बेस्ट तीन थाने होते हैं उनको ‘यूनियन होम मिनिस्टर्स ट्रॉफी फॉर बेस्ट पुलिस स्टेशन इन द कंट्री’ के खिताब से नवाजा जाता है। ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली पुलिस के किसी थाने ने इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस के थाने टॉप-10 में जगह बनाते रहे हैं। देशभर के 15 हजार 555 थाने का सर्वे करने के बाद सदर बाजार थाने को यह खिताब दिया गया।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश काल में 1861 में बने थाने में पहली एफआईआर दल्लू माली नामक शख्स ने 31 दिसंबर 1861 को कराई थी। थाना आज भी उसी समय की पुरानी ऐतिहासिक और संरक्षित इमारत में चल रहा है। थाने के अधिकारी बताते हैं कि पिछले काफी समय से गृह मंत्रालय की टीम थाने में लगातार विजिट कर उसकी बारीकी से जांच कर रही थी।

Source link

Related Articles

Back to top button