महिलाओं को सिखाये सुरक्षा के गुरगुलमोहर एनक्लेव में अपराधों से सचेत व सुरक्षित रहने के लिए महिला सशक्तिकरण की आयोजित की कार्यशाला
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से सचेत व सुरक्षित रहने के बारे में थाना सिहानी गेट स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में पुलिस ने एक महिला सशक्तिकरण की एक कार्यशाला का आयोजन किया।
सोसायटी के पार्क में सांय 5 बजे आयोजित इस कार्यशाला में नासिरपुर चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने महिलाओं को वॉकिंग के समय, बाजार जाते समय होने वाली छीना झपटी से बचने के बारे में सिखाया गया। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी पुलिस ने सिखाये।
चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुद को भयभीत होने से बचाएं, डटकर किसी भी मुसीबत का सामना करने से आप खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की तारीफ करते हुए आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से महिलाओं में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। जिससे वह किसी भी परिस्थिति में खुद को सशक्त बना सकती हैं।
इस मौके पर जी सी गर्ग, एके जैन, सुनीता भाटिया, सुरेंद्र सिंह राजपूत, बी दयाल अग्रवाल, एमएन भार्गव, पूनम जैन, गौरव बंसल, ललिता चौधरी, सुमन गर्ग व रिया चौधरी आदि भी मौजूद रहे।