पलवलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पलवल में अंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण काम को रुकवा दिया।
हरियाणा के पलवल में नोएडा से फरीदाबाद होता हुआ मिंडकोला गांव के पास केएमपी और दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर सहाराला गांव में अंडरपास की मांग को लेकर किसानों ने काम बंद करा दिया। काम बंद होने की सूचना मिलने पर NHAI के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे। विरोध में ग्रामीण वहीं धरने पर बैठ गए और कार्य को न चलने देने का ऐलान किया।
DC के साथ बैठक में बताई परेशानी
लघु सचिवालय में शुक्रवार को डीसी कृष्ण कुमार की मौजूदगी में ग्रामीणों और एनएचआई के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने डीसी को अपनी जमीन के कागजात देते हुए कहा कि उनका गांव उक्त मार्ग से दूसरी तरफ है और जमीन दूसरी तरफ। ऐसे में यदि अंडरपास नहीं होगा तो उन्हें कृषि कार्य के लिए खेतों में जाने में कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ेगा। जिस पर डीसी ने ग्रामीणों से उक्त कागजात लेने के बाद उन्हें पढ़ने और समझने के लिए दो दिन का समय मांगा।
किसी कीमत पर नहीं होने देंगे काम
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आप जवाब देंगे, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और रोड़ का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा। इस मौके पर डीसी कृष्ण कुमार के साथ NHAI के अभियंता धीरज सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद किसान वहां से निकल गए। किसानों ने बताया कि जब तक उन्हें उक्त मार्ग में आठ फीट ऊंचा व आठ से दस फीट चौड़ा अंडर पास नहीं मिलेगा तब तक किसी भी कीमत पर वे एक्सप्रेस-वे का कार्य नहीं होने देंगे। जिस पर उपायुक्त ने दो दिन का समय देते हुए ग्रामीणों को शांत कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डीसी साहब जवाब देंगे तब तक उनका धरना उसी स्थान पर जारी रहेगा और मार्ग का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा।