Shaeed A Azam News : शहीदों को नमन, अपना अधिकार जनित समिति ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन, खो-खो प्रतियोगिता में दिखा जोश

दादरी, ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे
शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर अपना अधिकार जनित समिति द्वारा दादरी स्थित एन.एस. इंटर कॉलेज में एक विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति और स्कूल परिवार के सदस्यों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनकी वीरता को याद किया।
इसके साथ ही खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल की 6 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन टीमों में दुर्गा देवी टीम, सरोजिनी नायडू टीम, मुस्कान रस्तोगी टीम, इंदिरा गांधी टीम, रानी लक्ष्मीबाई टीम शामिल थीं। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच दुर्गा देवी टीम, सरोजिनी नायडू टीम, और मुस्कान रस्तोगी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया।
बच्चों को किया गया सम्मानित, हौसला अफजाई में जुटे गणमान्य लोग
प्रतियोगिता के समापन के बाद अपना अधिकार जनित समिति और स्कूल प्रबंधन ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, एडवोकेट कारन कौशिक, अनन्या शर्मा, रिंकी शर्मा, एडवोकेट ललित सिसोदिया, अंकुर शर्मा, अभय पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप भाटी, सनराइज स्कूल के डायरेक्टर सुभाष तोमर, अंशु पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मयंक सिसोदिया, जय हो सामाजिक संस्था के परमानंद कौशिक, स्कूल परिवार से डायरेक्टर राजेश सिंह, प्रधानाध्यापिका सुनीता, अक्षय और अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
देशभक्ति से सराबोर रहा माहौल, बच्चों में दिखा अद्भुत जोश
समारोह में मौजूद सभी लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति और खेलकूद के माध्यम से अनुशासन एवं आत्मविश्वास की सीख मिलती है। समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय ने कहा कि “यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का एक प्रयास है, जिससे वे खेल और देशभक्ति के प्रति जागरूक रहें।”
निष्कर्ष
शहीद दिवस के इस विशेष आयोजन ने एक बार फिर से युवाओं में जोश और ऊर्जा भर दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने न सिर्फ खेल भावना को समझा बल्कि देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को भी याद किया।
#ShaheedDiwas #GreaterNoida #NoidaNews #RaftarToday #DadraNews #KhoKhoCompetition #SchoolEvents #SportsForYouth #ApnaAdhikarJanitSamiti #ShaheedKoNaman #राष्ट्रीय_श्रद्धांजलि
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today on WhatsApp
📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)