1857 विद्रोह की गौरवशाली विरासत को नमन, गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट आकाश शर्मा का 'समर से समृद्धि की ओर' साइक्लोथॉन में हुआ चयन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति और उस विद्रोह के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ‘समर से समृद्धि की ओर’ के विचारधारा के तहत साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक यात्रा में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट आकाश शर्मा ने अपनी जगह बनाई, जो विश्वविद्यालय और पूरे ग्रेटर नोएडा के लिए गर्व का क्षण है।
मेरठ से शुरू हुई ऐतिहासिक यात्रा
1857 के विद्रोह की शुरुआत के प्रतीक स्थल मेरठ से इस साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा 1 जनवरी 2025 को शुरू हुई और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा और ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। अब तक यह यात्रा 2025 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और इसका समापन 27 जनवरी 2025 को दिल्ली में होगा।
गलगोटिया विश्वविद्यालय का गौरव
गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा, “1857 की क्रांति के महान नायकों को नमन करते हुए इस ऐतिहासिक साइक्लोथॉन यात्रा का हिस्सा बनना हमारे छात्रों के लिए गर्व की बात है। इस आंदोलन ने 20वीं सदी के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी। ‘समर से समृद्धि की ओर’ की यह यात्रा आज के युवाओं को प्रेरित करने का एक अनूठा माध्यम है।”
आकाश शर्मा को शुभकामनाएं
गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने एनसीसी कैडेट आकाश शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे विश्वविद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आकाश शर्मा की इस यात्रा में भागीदारी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम छात्रों के चहुँमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं।”
एनसीसी अधिकारी ने दी जानकारी
गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी दुष्यंत राणा ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश से इस यात्रा में 12 कैडेट्स का चयन हुआ है। ग्रुप हेडक्वार्टर गाजियाबाद से गलगोटिया विश्वविद्यालय के कैडेट आकाश शर्मा का चयन होना पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यात्रा का नेतृत्व ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारक (सेना मेडल) कर रहे हैं और मुख्य कार्यकारी मेजर जनरल विक्रम सिंह हैं।
आकाश शर्मा ने साझा किए अनुभव
इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होकर आकाश शर्मा ने कहा, “यह मेरे जीवन का पहला ऐसा अभियान था, जो ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस यात्रा में मैंने कई राज्यों और शहरों का दौरा किया और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली विरासत को करीब से महसूस किया।”
साइक्लोथॉन का समापन और सम्मान
27 जनवरी 2025 को दिल्ली में एनसीसी की परेड के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी इस साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स को सम्मानित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करना और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को देशभर में युवाओं तक पहुंचाना है।
हैशटैग: #RaftarToday #Cyclothon #1857Revolt #GalgotiasUniversity #NCCIndia #AzadiKaAmritMahotsav #RoadToFreedom #GreaterNoida #YouthInAction #SamarthToSamriddhi
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)