आम मुद्दे
समसारा विद्यालय ने स्केटिंग प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। समसारा विद्यालय के कक्षा नवी के विद्यार्थी सत्यम रावल ने स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई थी। कक्षा -9 के विद्यार्थी सत्यम रावल ने जूनियर ओपन
नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सत्यम रावल को इस उपलब्धि के लिए बहुत सी बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरित होने की सीख दी l