शिक्षा

Samsara Public School News : समसारा विद्यालय बना बास्केटबॉल का बेताज बादशाह, अंतरविद्यालयी चैंपियनशिप में लड़के और लड़कियों दोनों ने रचा इतिहास, रसप्रीत सिद्धू और कुंवर ब्रह्मावर्त्य सिंह की मौजूदगी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित समसारा विद्यालय ने एक बार फिर खेलों में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दिनांक 25 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक विद्यालय परिसर में आयोजित अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में समसारा विद्यालय ने लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया।

इस भव्य टूर्नामेंट में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के विभिन्न प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें जेपी पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, लोटस वैली स्कूल, होली पब्लिक स्कूल और जेनेसिस ग्लोबल स्कूल जैसे नाम प्रमुख रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत 25 अप्रैल को उत्साहपूर्वक हुई और समापन 26 अप्रैल को गरिमामय समारोह के साथ संपन्न हुआ।


अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

प्रतियोगिता में विशेष आकर्षण के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी श्रीमती रसप्रीत सिद्धू की उपस्थिति रही, जो महाराणा मेवाड़ अवॉर्ड से सम्मानित हैं। उनके साथ उनके पति कुंवर ब्रह्मावर्त्य सिंह, जो FIBA लेवल 3 कोच और USA गोल्ड लाइसेंसधारी कोच हैं, भी समारोह में उपस्थित रहे। इन दोनों खेल हस्तियों ने खिलाड़ियों को न केवल प्रेरित किया बल्कि बास्केटबॉल के प्रति समर्पण और अनुशासन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।


कड़े मुकाबलों में चमका समसारा विद्यालय का सितारा

प्रतियोगिता के दौरान लड़कों के वर्ग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि लड़कियों के वर्ग में चार टीमों ने अपना दमखम दिखाया। समसारा विद्यालय की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए लड़कों के फाइनल मुकाबले में जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा को 28-18 के अंतर से हराया। वहीं, लड़कियों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए जेपी पब्लिक स्कूल की टीम को 22-14 के स्कोर से पराजित कर विजयी पताका फहराई।

JPEG 20250426 194804 6591561914572997716 converted
समसारा विद्यालय बना बास्केटबॉल का बेताज बादशाह

विजेता टीमों के नायकों का शानदार प्रदर्शन

लड़कों की विजेता टीम के सदस्य रहे – रोहित मिश्रा, वंश सिंह, तेजस साहनी, नवनीत सिंह, यशवर्धन यादव, रेहान कुनैन, नवदीप बालाजी, आदित्य नागर, अर्जुन बाना, अविनाश सिंह, कुश भाटी और जयंत चौधरी।

लड़कियों की विजेता टीम की खिलाड़ी रहीं – ख्याति यादव, वैष्णवी पाठक, वंदिता भाटी, अनुष्का तिवारी, मीनाक्षी सोलंकी, तनु मिश्रा, वैष्णवी पांडेय, वरदिता बना और कृतिका सिंह।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने NIS सर्टिफाइड कोच सैफ खान के प्रशिक्षण में यह अद्भुत सफलता हासिल की।


बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड ने बढ़ाई खुशी

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए लड़कों में समसारा विद्यालय के वंश सिंह को और लड़कियों में मीनाक्षी सोलंकी को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब दिया गया।

इसके अलावा फाइनल मैचों में “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब लड़कों में रोहित मिश्रा और लड़कियों में तनु मिश्रा को प्रदान किया गया, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से निर्णायक भूमिका निभाई।


न्यायप्रिय निर्णायक मंडल का सराहनीय योगदान

इस प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। निर्णायक मंडल में शामिल थे – दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के क्वालीफाइड रेफरी श्री अब्बास खान, लखनऊ बास्केटबॉल एसोसिएशन के रेफरी श्री रोहित कुमार, राष्ट्रीय स्तर के रेफरी श्री अभिषेक सिंह, बलिया बास्केटबॉल एसोसिएशन से श्री अमन भाटी और उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के श्री हार्दिक आजमगढ़।

इन सभी ने निष्पक्षता और नियमों के अनुरूप प्रतियोगिता का संचालन सुनिश्चित किया।


प्रेरणादायक संबोधन से खिलाड़ियों को दी नई ऊर्जा

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रसप्रीत सिद्धू ने खिलाड़ियों को उनकी अथक मेहनत के लिए बधाई दी और जीवन में खेलों के महत्व को बड़े प्रभावी ढंग से समझाया। उन्होंने बताया कि खेलों से न केवल शारीरिक बल बढ़ता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीम भावना भी मजबूत होती है।


समसारा विद्यालय के प्रबंधन की सराहनीय भूमिका

समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने खिलाड़ियों के समर्पण और जीत की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में चुनौतियों से जूझने के लिए भी तैयार करते हैं। उन्होंने रसप्रीत सिद्धू के जीवन से प्रेरणा लेने और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया।


समाप्ति समारोह बना जश्न का प्रतीक

समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के चेहरे पर चमक और जीत की खुशी देखते ही बन रही थी। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के आयोजन का वादा किया।

इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समसारा विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी शीर्ष पर है और यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


#समसारा_विद्यालय #GreaterNoida #Noida #BasketballChampionship #SportsNews #SchoolSports #RaftarToday #SamsaraSchool #Basketball #StudentAchievements #GirlPower #Champions #Victory #Inspirational #YouthSports #SchoolCompetitions #FutureChampions #AthleticSuccess #BasketballTournament #SportsDay #GameChanger #FIBA #MaharanaAward #Inspiration #HardWorkPaysOff #DreamBig #RaspreetSidhu #KunwarBrahmavartyaSingh #SportsStar #RaftarTodayNews #ग्रेटरनोएडा #नोएडा #समसारा #खेल_समाचार


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button