सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर सेक्टर वासियों ने मुख्य कार्यपालक महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे दिनांक 14/11/22 को सेक्टर डेल्टा टू की मुख्य समस्याओं को लेकर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालक के नाम ज्ञापन जीएम सलील यादव ,मैनेजर गौरव बघेल को सौंपा
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू में आवारा पशु और आवारा कुत्तों का आतंक आए दिन किसी ना किसी बड़े बूढ़े बच्चों को आवारा कुत्ते काट लेते हैं जिससे सेक्टर में भय का माहौल है सेक्टर की सड़कों की स्थिति बदहाल है जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं आए दिन हादसे होते रहते हैं
सेक्टर के बाहर के सर्विस रोड को साफ और सड़क का निर्माण कर सुचारू रूप से शुरू किया जाए सेक्टर के अंदर खाली प्लॉटों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई है जिससे आए दिन सांप बिच्छू निकलते है सभी की साफ सफाई कराई जाए सेक्टर के अन्दर आउटडोर इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए सेक्टर की ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई कराई जाए आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा इस मौके पर फेडरेशन महासचिव दीपक भाटी, प्रमोद शर्मा, टीके झा, रामवीर चौधरी, अवनीश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे