आम मुद्दे

सेक्टर पी 3 के पार्कों की समस्या को लेकर सीनियर मैनेजर कपिल सिंह से मुलाकात की

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज सेक्टर पी 3 के पार्कों की समस्या को लेकर सीनियर मैनेजर कपिल सिंह से मुलाकात कर एक प्रार्थना पत्र आरडब्ल्यूए पी 3 के अध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट ने दिया और अवगत कराया की कुछ समय पहले टेंडर के उपरांत पार्कों में सुधार कार्य शुरू हुआ था।

परंतु अब ठेकेदार द्वारा कथन किया गया है की उनका टेंडर में वर्णित धनराशि पूरी हो गई है और अब सभी कार्यों को रोक दिया गया अर्थात सेक्टर में पूर्व ने हुए भी सभी कार्य पूर्ण नही हो पाए है । और सेक्टर के पार्कों में ज्यादातर सभी झूले और ब्रैंच टूटी हुई है जिस कारण सेक्टर के लोग परेशान है , क्योंकि सेक्टर की सबके प्रमुख मूल भूत आवश्यकता पार्क होते हो उनके नियमित सुधार कार्य और रखरखाव बेहद जरूरी है ।जिसमे कही न कही प्राधिकरण लापरवाही कर रहा है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button