आईआईएमटी कॉलेज में राष्टीय बौद्धिक संपदा पर संगोष्ठी
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में राष्टीय बौद्धिक संपदा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक पार्टनर, स्टार्टअप एनएएसी के कंसल्टेंट मधुरंजन वत्स ने भाग लिया। इसी के साथ ही वष्टिठ अतिथि के रूप में पेटेंट, कॉपीराइट और डिजाइन डॉ. कुमारी लिपि भी संगोष्ठी में पहुंची। अतिथियों का स्वागत कॉलेज समूह के कार्यकारी निदेशक जेके शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।
कार्यक्रम के दौरान मधुरंजन वत्स ने कहा कि राष्टीय बौद्धिक संपदा पर भारत सरकार चाहती है कि बौद्धिक संपदा अधिकारों को लेकर एक शानदार एकोसिस्टम बने। जो लोग शोध में लगे है सरकार की तरफ से उनको वित्तीय मदद सरकार की तरफ से की जा रही है। दूसरी तरफ डॉ. कुमारी लिपि ने बताया कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के अंतर्गत किसी डिजाइनर, आविष्कारक, क्रिएटर या किसी व्यक्ति द्वारा बनाए गए विशेष उत्पाद को संरक्षित करता है। किसी उत्पाद पर दूसरे व्यक्ति द्वारा अधिकार जमाने और उसके गलत इस्तेमाल को रोकता है।
इस मौके पर पॉलेटिक्निक कॉलेज के डॉयरेक्टर उमेश कुमार, डॉ. भास्कर गुप्ता, सहित विभाग के सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।