ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में 20 से ज्यादा सोसायटी पर गंभीर ‘संकट’
नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट धीरे-धीरे मुसीबतों का शहर बनता जा रहा है। गर्मी शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल संकट शुरू हो गया है। आए दिन पंप हाउस की मोटर ख़राब हो जाने से एक दर्जन से ज्यादा सोसायटी के लोग पानी की समस्या से जूझते दिखाई देते हैं। लोग परेशान हैं और खुद पैसे जोड़कर पानी की टैंकर मंगवा रहे हैं।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई बार टैंकर भेजा जाता है..कई बार नहीं भी। जलसंकट के कारण लोग परेशान होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1, अल्फा 2, गामा 1, गामा 2, अरिहंत समेत तमाम सोसायटी शामिल हैं।
एक तो पानी..दूसरी तरफ गंभीर बिजली संकट से भी लोग दो-चार हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में सुबह और शाम तीन से चार घंटे के लिए बिजली कट रही है। इसको लेकर निवासी एनपीसीएल से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन निजी फाल्ट बताने के बाद पावर बैकअप घंटों रहना पड़ा रहा है। जिसका मोटा चार्ज वसूला जा रहा है।
बिजली नहीं रहने से घर से काम करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अरिहंत अम्बर, गौर सिटी-1, गौर सिटी-2, ग्रीन आर्क, गैलेक्सी नार्थ एवेंयू सोसाइटी में सुबह और रात के समय लोड अधिक होने से लाइट बार-बार ट्रिप हो रही है। जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।