आम मुद्दे

सेवा भारती सेवा विभाग द्वारा गुरू गोविंद सिहं जयंती पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रफ्तार टुडे। गुरू गोविंद सिहं की जयंती पर सेवा भारती गाजियाबाद महानगर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा गाजियाबाद महानगर की 25 सेवा बस्तीयो मे जरूरत मंदो को 115 कम्बल कम्बल वितरण का सेवा कार्य किया गया ।

कार्यक्रम की शुरूआत क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम व प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप ने स्वर्णजयंती पूरम् के पास काशीराम सेवा बस्ती मे कम्बल वितरण करके की l

क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेवा भावी कार्यकर्ता से अनुरोध किया कि गरीब लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अधिक से अधिक कंबल वितरित किए जाए l

उक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ मे कैलाश राघव , शेखर , डा0 जितेन्द्र सिंह, अमित कुमार, मनन गोयल, तपेन्द्र ,अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button