नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पालम इलाके में गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से एक परिवार के सात लोग झुलस गए। इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी पहचान नत्थू लाल (65), ज्योतसना (56), रवि गुप्ता (31), रजनी (28), शालिनी (13), सृष्टि (2) व रमेश (50) के तौर पर हुई। सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक गौरव शर्मा ने बताया शनिवार रात नौ बजकर दो मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया डी 6 राज नगर पार्ट टू स्थित एक घर में आग लग गई है। जिसमें दो तीन बच्चे फंसे हैं। यह पता चलते ही पीसीआर और बीट स्टाफ पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा एक सिलेंडर में आग लगी हुई थी और कुछ लोग झुलस गए थे।
इन पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले गीले कपड़ा सिलेंडर पर डाल आग बुझायी। फिर मौके से दो महिलाएं, दो बच्चों समेत सात लोगों को घायल हालत में रैसक्यू कराया। घायलों को पीसीआर वैन और पब्लिक की गाड़ी से इलाज के लिए डीडीयू हॉस्पिटल ले जाया गया। रवि गुप्ता नाम के एक घायल की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया। फिलहाल, पुलिस आग के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस को आशंका है गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज की वजह से आग लगी थी।