आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा बांटी गयी सिलाई मशीने

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा की वार्षिक चेयरमैन विजिट के अवसर पर क्लब ने बांटी सिलाई मशीने ! इनर व्हील क्लब एनसीआर की डिस्ट्रिक्ट ३०१ की चेयरमैन श्रीमती माला ऋषि जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्म की अध्यक्षता करी । उन्होंने क्लब के द्वारा किये गए प्रोजेक्ट्स को सराहा एवं आगे जाके नए नए सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स को करने की प्रेरणा दी। क्लब अध्यक्ष सुनीता गर्ग ने सभी का स्वागत किया।

क्लब के गणमान्य सदस्य संतोष गुप्ता, सरिता चोप्रा, उमा गोयल, मोनिका दुआ, भारती खत्री , रिया चौधरी, उमा शर्मा ,सोनिका ,प्रतिभा, लक्ष्मी सूर्यकला जी समाजसेविका एवं साईं स्कूल की प्रधान आदि ने मिलकर चेयरमैन माला ऋषि जी का अभिनन्दन किया एवं अपने अपने पदों के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करी ! २०२३-२४ की प्रेसिडेंट एलेक्ट अनीता सिंगला जी ने क्लब द्वारा “ आत्मनिर्भर नारी” प्रोजेक्ट के बारे में सबको बताया।

क्लब ने चेयरमैन साहिबा द्वारा दो जरूरत मंद महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दिलवाई जिससे वे अपने जीवन की आर्थिक जरूरत को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगी ! वहीँ दो छात्रों की सालाना फीस का बीड़ा भी क्लब ने उठाया ।
चेयरमैन साहिबा ने क्लब को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी एवं सभी सदस्यों का प्रोत्साहन बढाया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button