देशप्रदेश

Shaheed-e-Azam flagged off Bhagat Singh Memorial Yatra, will tour across India including NCR | शहीद ए आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा को रवाना किया, एनसीआर समेत पूरे भारत में करेगी भ्रमण

फरीदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
yad 1636896367

युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाने को लेकर शहीद भगत सिंह कॉलेज कैंपस एनएच-3 से शहीद ए आजम भगत सिंह की स्मृति यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंदर सिंह संधू ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। संधू ने जीप की चाबी जिस पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को रखा गया है, दिल्ली मोतीनगर निवासी गुरजीत सिंह रंधावा (गोल्डी) को सौंपते हुए कहा कि यह यात्रा एनसीआर क्षेत्र सहित पूरे भारत में शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

उन्होनें कहा कि गुरजीत सिंह सच्चे देशभक्त हैं, जिन्होंने यह बीड़ा उठाया है कि वे शहीद भगत सिंह बिग्रेड के बैनर तले शहीदों को सम्मान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। यादविंदर सिंह ने कहा कि हमारे देश के नौजवानों को महान शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि जो आजादी भगत सिंह के बलिदान से मिली है उसकी जिम्मेवारी समझ सकें और आजादी का महत्व जान सकें। उन्होनें कहा कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जन-जागृति का काम किया जाएगा और हमारे देश में जो गुलामी की निशानियां है उनके बारे में भी बताया जाएगा। संधू ने नौजवानों के हौसले की तारीफ की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह के वे अकेले वारिस नहीं है,सारा देश उनका वारिस है। इस मौके पर शहीद ए आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर परमजीत सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, जेडी सिंह, मुकेश कपूर, हरेन्द्र भाटिया, गुरचरण सिंह, गौरव नारंग, रामबीर सांगवान, परवीन राणा, सतपाल सांगवान, रणजीत सिंह, विपिन झा आदि युवा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button