शिक्षाग्रेटर नोएडा

Sharda University News : शारदा विश्वविद्यालय में स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप, अलीगढ़ टीम ने जीते 130 पदक, बनी ओवरऑल विजेता

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें अलीगढ़ की टीम ने 130 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया।


प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

शारदा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य क्वान की डू एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।

प्रतिभागी टीमों का प्रदर्शन:

पहला स्थान: अलीगढ़ की टीम (130 पदक)।

दूसरा स्थान: गाजीपुर की टीम (109 पदक)।

तीसरा स्थान: तीसरी टीम (80 पदक)।


स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी

विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं:

प्रिया कोरंगा (51 किग्रा)

अनुराग प्रताप (78 किग्रा)

दीपक संपत (41 किग्रा)

चांदनी राजपूत (58 किग्रा)

पलक (41 किग्रा)

कृष्णा (28 किग्रा)

खुशी (48 किग्रा)

देवांश प्रताप सिंह (35 किग्रा)


आयोजन में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

समापन समारोह के दौरान शारदा विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी एवं आयोजन समिति के सचिव रिशांक अग्रवाल ने प्रतियोगिता की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. प्रमोद कुमार, खेल निदेशक डॉ. कपिल दवे, खेल अधिकारी अक्षित और अरशद हर्ष ने भी प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया।


शारदा विश्वविद्यालय का योगदान

इस प्रतियोगिता ने न केवल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि कराटे के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेलों को प्रोत्साहन देने का भी काम किया। शारदा विश्वविद्यालय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर अपने खेल एवं सांस्कृतिक समर्पण को और सुदृढ़ किया।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और पाएं ताजा खबरें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


हैशटैग: RaftarToday #ShardaUniversity #KarateChampionship #GreaterNoida #SportsNews #Aligarh #KarateStateChampionship #StudentWelfare #NoidaNews

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button