ग्रेटर नोएडाशिक्षा

Shardha University News : सकारात्मक ऊर्जा से मिलता है सुखी जीवन का राज़, शारदा विश्वविद्यालय में नारायण रेकी सत्संग परिवार की प्रमुख राज दीदी ने साझा किए विशेष मंत्र

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।जीवन में सुख, शांति, धन-वैभव और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा का होना अत्यंत आवश्यक है,” ये शब्द नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी उर्फ राज दीदी के हैं, जो उन्होंने शारदा विश्वविद्यालय में शारदा देवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित सत्संग के दौरान व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता, वाइस चेयरमैन वाइके गुप्ता, ट्रस्टी सीमा गुप्ता, भावना गुप्ता, सीईओ प्रशांत गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट रिषभ गुप्ता, और मुंबई से आई साधिका संध्या गुप्ता एवं विद्या शास्त्री ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और साधक उपस्थित थे।

राज दीदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “हर व्यक्ति अपने भाग्य का खुद विधाता होता है। भले ही भगवान ने हमारा भाग्य लिखा हो, लेकिन उन्होंने इसे पेंसिल से लिखा है, जिसे हम अपने कर्मों से मिटाकर स्थाई स्याही से खुद लिख सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्मांड में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का समावेश है, और यह हम पर निर्भर करता है कि हम कौन सी ऊर्जा को आत्मसात करते हैं। अगर हम सद्विचार, परोपकार, और खुश रहने की भावना रखते हैं, तो हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

IMG 20240904 WA0027 780x470 1

शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “सकारात्मक विचार जीवन में बड़े बदलाव लाते हैं। हमें हमेशा अच्छे कार्य करने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। हर सफल पुरुष के पीछे एक सकारात्मक विचारों वाली महिला होती है, और हर सफल महिला के पीछे एक सकारात्मक पुरुष होता है।”

इस दौरान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार समेत कई प्रमुख विभागों के डीन, एचओडी और अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

हैशटैग: Noida #RaftarToday #JewarAirport #GreaterNoida #NoidaInternationalAirport #DadriNews #RaftarTodayNews #Jewar

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button