Shardha University News : शारदा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक विभिन्न शोध क्षेत्रों में करेंगे काम, विकसित भारत व बेहतर कल होगा लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शारदा विश्वविद्यालय के 11 वैज्ञानिकों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दुनिया भर की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान प्राप्त किया है। ये वैज्ञानिक विभिन्न महत्वपूर्ण शोध क्षेत्रों जैसे नैनोमैटेरियल्स, पादप बायोमास, जैव प्रौद्योगिकी, स्तन कैंसर, जैव ऊर्जा संचयन, और गोपनीयता व सुरक्षा जैसे विषयों में शोध करेंगे, जो न केवल विज्ञान की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान देंगे बल्कि देश के विकास में भी सहायक होंगे।
शारदा विश्वविद्यालय में इस उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चांसलर पीके गुप्ता और प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने वैज्ञानिकों को प्रतीक चिन्ह और शॉल से सम्मानित किया। इस वर्ष दुनिया भर से 2,23,153 वैज्ञानिकों को इस सूची में शामिल किया गया था, जिसमें शारदा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
चांसलर पीके गुप्ता ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के शोध कार्यों की वैश्विक प्रतिष्ठा के रूप में देखा और कहा कि यह विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने भी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल उन्हें पहचान दिलाई है बल्कि विश्वविद्यालय की साख को भी ऊंचा किया है।
वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि ये वैज्ञानिक अपने शोध के माध्यम से समाज और देश की सेवा करेंगे, और यह उपलब्धि आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताओं की राह खोलेगी। डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार ने शारदा विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य लगातार दुनिया की जटिल चुनौतियों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
इस दौरान कई प्रमुख वैज्ञानिक और प्रशासनिक अधिकारी जैसे प्रो वाइस चांसलर डॉ. परमानंद, डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार, रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता, डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार और विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिष्ठित प्रोफेसर और शोधकर्ता भी उपस्थित रहे।
हैशटैग: #ShardaUniversity #ScientificAchievement #StanfordUniversity #TopScientists #ShardaResearchers #NanoMaterials #BioTechnology #Innovation #ResearchAndDevelopment #RaftarToday #GreaterNoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)