प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने दिए बड़े संकेत
लखनऊ, रफ्तार टुडे । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ा ही हुआ था कि अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम को ट्विटर और कू (Koo) पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। वहीं, चर्चा है कि वह जल्दी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसके बाद भाजपा उनको राज्यसभा सांसद बना सकती है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा विधायक दल की बैठक में खुद को नहीं बुलाए जाने के बाद शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं।
शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज बताए जा रहे हैं। इसकी वजह यूपी चुनाव के बाद सपा की बैठक में बुलावा नहीं मिलना बताया जा रहा है। वैसे बैठक में नहीं बुलाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मैं 2 दिनों तक इंतजार करता रहा और मैंने अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए, लेकिन मुझे कोई फोन नहीं आया। मुझे विधायक दल की मीटिंग में नहीं बुलाया गया, जबकि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं। हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनको गठबंधन के दलों की बैठक में बुलाया गया है, जिस बैठक में वह ना आने की बात कह रहे हैं वह सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी।
शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है। प्रसपा चीफ के इस प्लेटफॉर्म एक लाख 79 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, वह खुद छह लोगों को फॉलो करते हैं। इकसे अलावा प्रसपा चीफ ट्विटर पर पहले केवल पीएमओ और सीएमओ को ही फॉलो करते थे।