आम मुद्दे

नोएडा जैसे हाई टेक शहर में हाथो में तलवारें लेके शोभा यात्रा निकाली जा रही है,आस्था के नाम पर ऐसा घटिया खेल कब तक खेला जाएगा

नोएडा रफ्तार टुडे। नोएडा जैसे हाई टेक शहर में हाथो में तलवारें लेके शोभा यात्रा निकाली जा रही है…वो भी पुलिस के सामने…

क्या पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी? अगर कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदार था?

आस्था के नाम पर ऐसा घटिया खेल कब तक खेला जाएगा

तलवार लेकर शहर में नोएडा जैसे शहर में घूमना आस्था के नाम पर खिलवाड़ था और यदि हिंसा हो जाती तो दिल्ली की तरह अभी कुछ कुछ हो जाता, और यह सपा के नेता आश्रय गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि कल आस्था के नाम पर घटिया हरकत करी गई, क्या पुलिस विभाग से इसकी अनुमति ली थी या खुलेआम नंगी तलवार ले लेना उनका अधिकार था।

06A2EBE3 05E2 4D86 BC6F B5E76C40CC30
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button