आम मुद्दे

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के नौवें दिन रावण अंगद संवाद के बाद लक्ष्मण मूर्छा का बडा मनोहारी मंचन किया गया

सूरजपुर, रफ्तार टुडे। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में चल रही लीला का मंचन नौंवे दिन मंगलवार को पूजा आरती और दीप प्रजवलित करके किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के महासचिव सत्यपाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि नौवें रावण अंगद संवाद के बाद लक्ष्मण मूर्छा का बडा मनोहारी मंचन किया गया और इसके बाद भीषण युद्ध में कुंभकर्ण मारा गया। उन्होंने बताया कि इस लीला को देखने के लिए हज़ारों की संख्या मे राम भक्तों की भीड़ उमड़ गयी।

उन्होंने बताया कि बुद्धवार, 5 अक्टूबर-2022 दहशरा पर्व के मौके पर बाराही दशहरा प्रांगण में मेला और फिर सांय करीब 6 बजे रावण और मेघनाद के विशालकाय पुतलां का दहन किया जाएगा। उधर मंच पर पधारे मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों का श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से पटका पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी जी, महामंत्री सतपाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, मूलचन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक अनिल भाटी, सुभाष शर्मा, एड. दिनेश शर्मा, प्रचार मंत्री सुनील सौनिक, संयोजक रूपेश रिठौड़ी, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल और निखिल गर्ग, अरविंद भाटी, विनोद पंडित जी,अशोक शर्मा,जयपाल ठेकेदार, मोहित शर्मा, अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, राहुल आर्य आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button