ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। –उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सही ढंग से संपन्न नहीं हो पा रही है हर बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं और परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है।
इससे लगता है की कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार मे बैठे लोगों की मिलीभगत से यह पेपर लीक हो रहे है इसका ताजा उदाहरण प्रयागराज में लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होना है। यह कहना है।
सपा नेता श्याम सिंह भाटी का प्रेस को जारी बयान में कहां है कि आज प्रदेश का युवा पूरी तरह से बेरोजगार होकर सड़कों पर घूमने को मजबूर है लेकिन प्रदेश सरकार कोई भी ऐसी ठोस नीति नहीं बना पा रही है जिससे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके उल्टे आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं और युवाओं का करोड़ों रुपए और बहुमूल्य समय ऐसे ही बर्बाद हो रहा है।