ख़बर सुनें
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से प्रबंधक कमेटी के तीन पूर्व अध्यक्षों को तलब करने की मांग की है। सिरसा ने अकाल तख्त से की गई अपील में कहा है कि गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, हरविंदर सिंह सरना व मनजीत सिंह जीके पंथक संस्थाओं की खिलाफत कर रहे हैं।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लिखे पत्र में सिरसा ने यह भी कहा कि तीन पूर्व अध्यक्ष पंथ विरोधी ताकतों व सरकार का कब्जा प्रबंधक कमेटी पर करवाने का प्रयास कर रहे हैं। परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिख कर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का नियंत्रण सरकार के कब्जे के अधीन लाने के लिए कहा है। वहीं हरविंदर सिंह सरना अदालतों में केस डालकर कमेटी के जनरल हाउस व कार्यकारिणी के गठन में रुकावट डाल रहे है।
सिरसा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है बल्कि सरना भाई हमेशा सिख कौम के विरुद्ध साजिश रचते रहते हैं। 1984 सिख दंगों में लिप्त जगदीश टाइटलर व कमलनाथ को बचाने का प्रयास करते रहे हैं।
सिरसा ने बीते दिनों शरारती तत्वों द्वारा दिल्ली के ख्याला इलाके में बुरी तरह से जसकरण सिंह का कत्ल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की। कहा कि पत्थर व सिल्लियों से जसकरण को मारा गया। जो पूरी मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। इससे सिख कौम में दहशत है।
गुरुद्वारा रकाब गंज में आयोजित अरदास के मौके पर सिरसा ने जसकरण के परिवार को भरोसा दिलाया कि दिल्ली कमेटी की पूरी लीगल टीम इस केस की पैरवी कर रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से प्रबंधक कमेटी के तीन पूर्व अध्यक्षों को तलब करने की मांग की है। सिरसा ने अकाल तख्त से की गई अपील में कहा है कि गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, हरविंदर सिंह सरना व मनजीत सिंह जीके पंथक संस्थाओं की खिलाफत कर रहे हैं।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लिखे पत्र में सिरसा ने यह भी कहा कि तीन पूर्व अध्यक्ष पंथ विरोधी ताकतों व सरकार का कब्जा प्रबंधक कमेटी पर करवाने का प्रयास कर रहे हैं। परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिख कर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का नियंत्रण सरकार के कब्जे के अधीन लाने के लिए कहा है। वहीं हरविंदर सिंह सरना अदालतों में केस डालकर कमेटी के जनरल हाउस व कार्यकारिणी के गठन में रुकावट डाल रहे है।
सिरसा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है बल्कि सरना भाई हमेशा सिख कौम के विरुद्ध साजिश रचते रहते हैं। 1984 सिख दंगों में लिप्त जगदीश टाइटलर व कमलनाथ को बचाने का प्रयास करते रहे हैं।
सिरसा ने बीते दिनों शरारती तत्वों द्वारा दिल्ली के ख्याला इलाके में बुरी तरह से जसकरण सिंह का कत्ल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की। कहा कि पत्थर व सिल्लियों से जसकरण को मारा गया। जो पूरी मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। इससे सिख कौम में दहशत है।
गुरुद्वारा रकाब गंज में आयोजित अरदास के मौके पर सिरसा ने जसकरण के परिवार को भरोसा दिलाया कि दिल्ली कमेटी की पूरी लीगल टीम इस केस की पैरवी कर रही है।